एक ऐसा चेहरा सामने आया,
जिसने सिनेमा पर्दो पर विलेन।
तथा वास्तविक जीवन में हीरो बन,
असली हीरो का मतलब बतलाया।।
इस कोरोना महामारी में,
अपने ईश्वर रूप को बाहर लाया ।
सभी गरीबों, असाहयों को,
तन – मन-धन से अपनाया ।।
सोनू सूद सर ने कहा, सोनू सर ना बोल,
सोनू बोल या,भाई बोल।
यह शब्द कहकर हम सबके,
मन में अपना प्यार जगाया ।।
गरीबों , जरूरतमंदों तक,
खाना , कपड़ा पहुंचाया।
करोड़ों पैसे देकर,
जरूरतमंदों के नाम करवाया ।।
दिनों – दिन अपना,सहयोग बढ़ाया ,
ऑक्सीजन सिलिंडर का व्यवस्था करवाया।
खुद सड़क पर आकर,
लोगों को बसों से घर पहुंचाया ।।
कितने गुण लिखू मैं इनके,
लिखते-लिखते थक जाऊंगी मैं ।
भगवान भी इन्हें भेज कर खुश होंगे,
क्या सांचा भी बनाया हमने ।।
✍️कंगना मिश्रा


Boht shi di
LikeLiked by 1 person