Tag Archives: #poems #poetry #poetrycommunity #hindipoems
किसी ने मुझसे पूछा
किसी ने मुझसे पूछा,तुम इतनी प्यारी क्यों होमैंने कहातुम प्यार से बातें करते हो,इसलिए मैं इतनी प्यारी हूं।। किसी ने मुझसे पूछा,तुम इतनी सुंदर क्यों हो?मैंने कहातुम्हारे नेत्र और नज़रिया दोनों सुंदर है,इसलिए मैं इतनी सुंदर हूं।। किसी ने मुझसे पूछा,तुम इतनी भोली क्यों हो?मैंने कहा तुमने कभी छल से बात नहीं किइसलिए मैं इतनीContinue reading “किसी ने मुझसे पूछा”
कविता
अपने मन के भाव को,कुछ पंक्तियों में सजाती हूं।कविता के सभी बिंदुओं को,ध्यान में रख कविता बनाती हूं।। कविता लिखना कठिन नहीं,मन में भाव होना जरूरी है।कविता कलम और कॉपी,के बिना पूरी अधूरी है ।। कविता पर बच्चे खुश होते हैं,और बड़े अर्थ समझते हैं।कविता और लेखनी जैसी,कला को हम व्यर्थ समझते हैं ।।
एक ऐसा चेहरा ( सोनू सूद)
एक ऐसा चेहरा सामने आया,जिसने सिनेमा पर्दो पर विलेन।तथा वास्तविक जीवन में हीरो बन,असली हीरो का मतलब बतलाया।। इस कोरोना महामारी में,अपने ईश्वर रूप को बाहर लाया ।सभी गरीबों, असाहयों को,तन – मन-धन से अपनाया ।। सोनू सूद सर ने कहा, सोनू सर ना बोल,सोनू बोल या,भाई बोल।यह शब्द कहकर हम सबके,मन में अपना प्यारContinue reading “एक ऐसा चेहरा ( सोनू सूद)”